अमृत सरोवर : महज नौ महीने पहले बना, छूने से भी टूट रहा है डैम, क्या कारम जैसा होगा हाल!

अमृत सरोवर : महज नौ महीने पहले बना, छूने से भी टूट रहा है डैम, क्या कारम जैसा होगा हाल!



corruption in construction. मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में बने एक डैम से पानी का रिसाव शुरू हो गया है. सिर्फ नौ महीने पहले 63 लाख की लागत से बने इस डैम की हालत जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि डैम के नीचे का कांक्रीट भी बह गया है. इसके कारण नीचे से पानी का रिसाव भी जारी है. वहीं ग्रामीणों ने उंगलियों से डैम की कांक्रीट हटाकर निर्माण में खटिया मटेरियल का उपयोग किए जाने की बात कही है. यह डैम गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में बनाकर सरकारी रुपयों की बंदरबांट ली गई. मामले में जिम्मेदार कुछ भी कहने से बच रहे हैं.



Source link

Leave a Reply