अभिनेता सोनू सूद भी हुए इंदौर की स्वच्छता के मुरीद, दूसरे शहरों को प्रेरणा लेने की दी सलाह

अभिनेता सोनू सूद भी हुए इंदौर की स्वच्छता के मुरीद, दूसरे शहरों को प्रेरणा लेने की दी सलाह


रिपोर्ट. अंकित परमार

इंदौर. शहर बॉलीवुड के सितारों की लगातार पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां की ऑडिएंस से मिल रहा प्यार फिल्मों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. बात फिल्मों की शूटिंग की हो या इंदौर में किसी फिल्म की पृष्ठभूमि की या फिर प्रमोशन से जुड़ी बात हो, बॉलीवुड के बड़े से बड़े सितारों के साथ फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टरों को भी इंदौर शहर भाने लगा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के सितारे सोनू सूद इंदौर पहुंचे थे. सोनू सूद को इंदौर की सफाई से इतने ज्यादा मुरीद हुए कि उन्होंने सफाई मित्र से बातचीत का एक वीडियो जारी कर इंदौर की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए.

सोनू ने यहां तक कह दिया को सफाई के मामले में दूसरे शहरों को इंदौर से सीखना चाहिए और ऐसी सफाई वहां भी होनी चाहिए. आपको बता दें इंदौर को यहां की लाइफस्टाइल और सुविधाओं के लिए मिनी मुंबई भी कहा जाता है.

स्वच्छता 6 साल से इंदौर है नंबर 1
सोनू सूद ने उज्जैन इंदौर रोड पर सफाई मित्र अनीता से बातचीत करते हुए एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से जारी करते हुए कहा कि इंदौर 6 साल से लगातार नंबर वन आ रहा है.यह हम सब लोगों की जिम्मेदारी और जवाबदेही बनती है कि हम भी अपने शहर को साफ रखें.जब इंदौर कर सकता है तो हम भी कर सकते हैं.

वहीं, जब सोनू सूद सफाई मित्र अनीता से मिले तो अनीता ने भी सोनू सूद की तारीफ कर दी. उन्होंने कहा कि हम आपको अक्सर टीवी और फिल्मों में देखते हैं. सामने देख कर यकीन नहीं हो रहा है. इस बात पर सोनू सूद मुस्कुराते नजर आए. कुछ दिनों पहले वरुण धवन और कृति सेनन अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे थे. दोनों सेलिब्रिटीज ने भी एक वीडियो जारी करते हुए इंदौर की तारीफ की थी. वरुण धवन ने कहा था कि मुंबई को भी इंदौर का स्वच्छता मॉडल कॉपी कर लेना चाहिए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 17:53 IST



Source link

Leave a Reply