अब होगा नक्सलियों का खात्मा! बालाघाट में पहली बार कोबरा के 100 जवान तैनात – News18 हिंदी

अब होगा नक्सलियों का खात्मा! बालाघाट में पहली बार कोबरा के 100 जवान तैनात – News18 हिंदी


बालाघाट. अब नक्सलियों के खात्मे के लिए बालाघाट जिले को 100 कोबरा जवानों की एक पूरी बटालियन मिली है. इस तैनाती से उम्मीद जागी है कि बालाघाट से नक्सलवाद को मिटाया जा सकेगा. मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में शुमार बालाघाट के छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे होने के कारण यहां अक्सर नक्सली गतिविधियां देखने को मिलती हैं. कई बार पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ होती है. असल में लोगों के साथ-साथ सीमाओं को भी नक्सली गतिविधियों से सुरक्षित रखने के लिए जंगलों में सघन सर्चिंग के लिए बड़ी फोर्स तैनात की गई है.



Source link

Leave a Reply