अनोखी पहल: कावेरी नदी के पानी को साफ रखने के लिए ग्राम पंचायत ने बनाया देसी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

अनोखी पहल: कावेरी नदी के पानी को साफ रखने के लिए ग्राम पंचायत ने बनाया देसी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट


प्रवीण मिश्रा/खंडवा. जल है तो कल है… नर्मदा की सहायक नदी कावेरी नदी के पानी को साफ़ और स्वच्छ रखने के लिए एक ग्राम पंचायत ने स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश की है. कावेरी नदी में कालमुखी गांव का गंदे पानी का एक नाला माध्यम से मिलता है. पिछले कई सालों से नाले का गंदा पानी कावेरी में मिल रहा था. लेकिन अब ग्राम पंचायत ने नाले में देशी ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर, पानी को साफ कर नदी में छोड़ना शुरू किया है. दरअसल, यहां त्रिस्तरीय फिल्टर प्रणाली लगाई गई है, जिसे वातन प्रणाली भी कहते है.

यह ग्रे वॉटर फिल्टर प्लांट पूरी तरीके से देसी है, इसे बनाने में कोई खास खर्च भी नहीं लगता. ग्राम पंचायत के सचिव नितेश पालीवाल ने बताया कि हमारे द्वारा गांव के एक नाले में ग्रे वॉटर फिल्टर प्लांट लगाया गया है और इसमें तीन चरणों में पानी को साफ किया जाता है. जिसमें पहला फिल्टर गिट्टी से बना हुआ है, दूसरा फिल्टर बोल्डर से बना हुआ है और तीसरा फिल्टर रेत से बना हुआ है. इन तीन चरणों से पानी गुजरता है और साफ होकर फिर कावेरी नदी में मिलता है.

स्वच्छ भारत मिशन के तहत किया जा रहा काम

इस प्लांट को हमने स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण से प्रेरित होकर बनाया है. वहीं प्लांट के काम और इसकी प्रणाली को लेकर जिला पंचायत सीईओ शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि जिले की ग्राम पंचायत कालमुखी में ग्रे वॉटर फिल्टर लगाकर नाले के गंदे पानी को साफ किया जा रहा है और यह साफ पानी नर्मदा नदी की सहायक नदी कावेरी में छोड़ा जाता है. इससे हमारी नदिया भी शुद्ध होगी और उनका जल हमेशा साफ रहेगा. इस काम को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत किया जा रहा है.

Tags: Clean water, Khandwa news, Local18, Madhya pradesh news, River



Source link

Leave a Reply